भागलपुर : बोनस देने का झांसा देकर एक युवक से 58 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित सागर कुमार सुल्तानगंज के कमरगंज इलाके का निवासी है।मंगलवार को अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए वह साइबर थाने पहुंचा था। सागर ने बताया कि सात जनवरी की दोपहर अनजान नंबर से कॉल आई।
कॉल करनेवाले ने बताया कि आपको तीन हजार का बोनस मिला है। बोनस कैश कराने के लिए आपको एक लिंक भेजा गया है। उसके बाद मुझे वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर करने को कहा। मैं उसकी बातों में आ गया। स्क्रीन शेयर करने के बाद भेजे गए लिंक को खोलकर उसमें बैंक डिटेल की जानकारी भर दी।
वीडियो कॉल कटने के बाद मेरे खाते से तकरीबन 58 हजार रुपए की निकासी उसने कर ली थी। उसके बाद ठग ने कॉल कर बोला कि किसी से शिकायत मत करना। मैं सारा पैसा रिफंड कर दूंगा।
साइबर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।