भागलपुर : प्रकृति के द्वारा दिए गए कोई भी सामग्री इस धरती पर वेस्ट नहीं है. इस चीज को साबित कर दिया नवगछिया के रहने वाले रितेश कुमार ने, रितेश ने वेस्ट को ऐसा बेस्ट बना दिया कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. दरअसल रितेश वेस्ट चीजों से चाय पीने वाला कप तैयार कर रहा है, और इस कप को लोग पसंद भी काफी कर रहे हैं. दाम कम होने की वजह से अच्छी खासी डिमांड में भी यह कप आ चुकी है.
इस कप को लेकर जब रितेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसको हम कई वेस्ट मटेरियल से तैयार करते हैं. गन्ना के बचे वेस्ट मटेरियल, चावल के बचे वेस्ट मटेरियल, लकड़ी की कुन्नी, मौसंबी का छिलका, केला का पत्ता, केला का थंब समेत कई चीजों से इस कप को तैयार किया जा रहा है. यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है, और सबसे खास बात यह है कि लोग जब गन्ने के बने कप में चाय पीते हैं तो उसकी मिठास दोगुनी हो जाती है. इसका कारण है कि गन्ना पहले से मीठा होता है और उसमें जब चाय रहता है तो उसकी मिठास और बढ़ जाती है. इसलिए लोगों को यह कप काफी पसंद आ रहा है.
रितेश ने बताया कि हम लोग सब दोस्त मिलकर जब पढ़ाई किया करते थे तो एक दोस्त ने लाइब्रेरी खोल लिया और वह हर हमेशा एक ही बात बोलता था कि देखो हम कुछ कर रहे हैं तुम कुछ क्यों नहीं करते हो. इससे परेशान होकर मैंने युटुब पर सर्च करना शुरू किया तो मुझे इस कप के बारे में पता चला. यह आइडिया भी काफी पसंद आया तभी मैं इस कप को बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि अभी यह बिहार समेत तीन राज्यों में यहां का कप जाता है. मध्य प्रदेश उड़ीसा व बिहार में इस कप का काफी डिमांड हो रहा है. उसने बताया कि सबसे खास बात है कि यह ₹1 में कप लोगों को उपलब्ध हो जाता है.