Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : शराब के साथ बीएमपी जवान सहित दो गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
Daru jail

भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ बीएमपी जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार की देर रात गुड़हट्टा चौक के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से लगभग 15 लीटर विदेशी शराब के साथ बायपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव के रहने वाले बीएमपी जवान मनोज पासवान और उसी गांव के रहने वाले उसके साथी पुलिस पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। कार को जब्त कर लिया गया है। दोनों को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। शराब के साथ पकड़े गए बीएमपी जवान मनोज के परिजनों ने बताया कि उसकी ड्यूटी जमालपुर में है। वहां से वह कहलगांव तक ट्रेन एस्कॉर्ट की ड्यूटी कर रहा था। मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेन से ही शराब की तस्करी कर लाए जाने की आशंका है। पुलिस शराब तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।