Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : शारीरिक खेल कूद प्रशिक्षण वर्ग हुआ प्रारंभ

ByKumar Aditya

जून 3, 2024
Screenshot 20240603 233247 WhatsApp

भागलपुर:  नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल नरगाकोठी में नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग, सेवा स्थायित्व वर्ग एवं शारीरिक खेल कूद प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ,डॉ नंदकुमार इंदु, डॉ मधुसूदन झा एवं वर्ग के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।

उद्घाटन से पूर्व संगठन मंत्री ,प्रदेश सचिव एवं अन्य पूर्णकालिक द्वारा विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें आम, कटहल, जामुन, लीची, पाकड़, अर्जुन के 51 पौधों को लगाया गया तत्पश्चाप संगठन मंत्री, प्रदेश सचिव एवं वर्ग के प्रधानाचार्य द्वारा बजरंगबली मंदिर में सत्यनारायण पूजा किया गया क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में कार्य करने वाले हम सब नवीन आचार्य हैं। विद्या भारती के विद्यालय में सम्मान प्रतिष्ठा मिलता है। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो इस महान विचार रखने वाले विद्यालयों में कार्य करते हैं। यहां मानवता की शिक्षा प्राप्त होती है।

अपना ध्यान प्रशिक्षण पर केंद्रित करना है ज्यादा से ज्यादा विद्या भारती के गुणों,नियमों को सीखना है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे समाज के भविष्य हैं। भविष्य को जैसा हम गढेंगे वैसा समाज होगा। केवल बच्चों को पढ़ने वाले आचार्य हम नहीं हैं समाज को दिशा देने वाले आचार्य हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *