भागलपुर : शाहकुंड थाना अंतर्गत 21 अगस्त को गोरगाया गांव के रहने वाले विक्रम कुमार का शव विक्रम के छत पर ही पाया गया था। मृतक विक्रम की मां ने थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराई थी ।इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ,पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था एवं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने 48 घंटे के अंदर कांड का उद्वेदन करते हुए नितेश और सूरज नामक युवक को गिरफ्तार किया है अपराधी सूरज का पूर्व में भी अपराधी इतिहास रहा है ।घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू और अभियुक्त का गमछा पुलिस ने बरामद किया गया था। यह जानकारी भागलपुर सिटी एसपी श्री राज ने प्रेस वार्ता कर दिया।