भागलपुर : बुधवार को मुहर्रम के दौरान शाहजंगी में हुई फायरिंग में बरहपुरा का युवक जख्मी हो गया। मायागंज स्थित अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।घटना को लेकर जख्मी युवक मो. सज्जाद ने बताया कि वह बुधवार की रात शाहजंगी मेला में मौजूद था। अन्य लोगों के साथ वह भी सीढ़ी पर बैठा हुआ था। देर रात लगभग ढाई बजे किसी अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी।गोली उसके घुटने के ऊपर लगी। वह गिर पड़ा।
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस वाहन से ही उसे इलाज के लिए मायागंज भेजा गया। मायागंज में पता चला है कि गोली उसके घुटने के पास से निकल गई है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि जख्मी युवक घटना को लेकर सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है। हबीबपुर थानेदार इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत ने बताया कि जख्मी का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। बयान दर्ज कराने के बाद उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।