Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : शिवनंदनपुर गाँव में सार्वजनिक नल से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

ByKumar Aditya

जून 26, 2024
IMG 20240626 WA0152 jpg

भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव के वार्ड नौ में सार्वजनिक नल से पानी लेने के दौरान हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट हूई।

इस मामले में शिवनंदनपुर गाँव के रहनेवाले कौशल पासवान ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि 25 जुन को सुबह सार्वजनिक नल से पानी लेने पर गाँव के रहनेवाले फतेह बहादुर की पत्नी एंव उसकी चार पुत्री ने हमारे पत्नी रीता देवी एंव पुत्री पुजा कुमारी व सपना कुमारी के साथ लाठी डंडे से मारपीट किया है।

 

उसके बाद दिन के 11 बजे गंगा पार से अज्ञात अपराधियों को बुलाकर घर में घुसकर मारपीट करने पर थाना डायल नम्बर 112 को सुचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंचने पर हम लोगो की जान बची है कि बात कहते हुए जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। पुलिस पुरे घटना को देखते हुए घटना कि छानबीन में जुट गई है।