भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव में गाँव के दबंगों ने सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर जान मारने की दी धमकी, कई सफाईकर्मी को कोदाल से किया घायल| इस घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर गाँव के दबंग धर्मा विंद को हिरासत में लेते हुए घायल नवल मांझी, दशरथ ठाकुर, गुदो पासवान, हाकिम विंद, सभी मसदी पंचायत के रहनेवाले है और मसदी पंचायत सचिव राकेश कुमार को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया|
डाक्टर ने उपचार कर गंभीर देख घायल को मायागंज रेफर कर दिया| इस घटना को लेकर घायल पंचायत सचिव राकेश कुमार ने बताया कि शिवनंदनपुर गाँव में सुबह नौ बजे सफाईकर्मी के द्वारा सफाई किया जा रहा जो गाँव के दबंग धर्मा विंद ने कुडे का अंबार उठाने को कह रहा जो हम लोग हर घर से कुडा एंव गाँव की सफाई की बात कहने पर गाँव के दबंग धर्माविंद ने गाँव में सफाई करने से मना करने लगा और सफाईकर्मी से धक्का मुक्की होने पर धर्माविंद ने कुदाल निकाल कर चार सफाईकर्मी पर कुदाल चलाने पर चार सफाईकर्मी घायल हो गया ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल आने पर डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया गया है | घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर धर्मा विंद को गिरफ्तार कर घायल सफाईकर्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया| इस पुरे घटना को लेकर पुलिस घटना कि छानबीन में जुट गई है|