भागलपुर : अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर शहर में रविवार को जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गयी। इसको लेकर कई जगहों की बिजली बंद रही। मिरजानहाट फीडर दिन में ढाई-तीन घंटे बंद रहा।
विक्रमशिला फीडर भी दिन के एक बजे से ढाई बजे तक बंद रखा गया। इधर, भोलानाथ फीडर को भी दिन में बंद रखा गया था जबकि बाजार क्षेत्र की भी बिजली आपूर्ति भी बंद रही। भीखनपुर के लोगों को भी बिजली कट का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि अगर लाइन अंडरग्राउंड हो गया रहता, तो बिजली बंद रखने की नौबत नहीं आती।
सोमवार को भी दिन में नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित इलाके की बिजली कटेगी।