भागलपुर : बैरिया पंचायत के श्रीरामपुर गांव में स्कूल की सरकारी जमीन की मापी चल रही थी। लेकिन शाम में पंचायत में मारपीट हो गई इसके बाद मारपीट में जख्मी नाथनगर थाने के 112 के चालक, मुखिया सहित अन्य का शिकायत लेकर थाने पहुंचे हालांकि चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है। चालक चितरंजन यादव का भी घर श्रीरामपुर ही है।वह फौज से रिटायर हुआ है।वर्तमान में 112 का वाहन चलाता है चितरंजन ने आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव के कहने पर ही उसके साथ मारपीट हुई है।
वहीं मुखिया प्रमोद यादव ने बताया कि पंचायत में एक सरकारी जमीन की मापी चल रही थी। भरी पंचायत में चितरंजन ने अभद्रता की है उसके साथ मारपीट नहीं हुई है। इधर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह का कहना है कि घटना की सूचना है। चालक शिकायत लेकर थाने पहुंचा था।दूसरे पक्ष के लोग भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे मामले की सत्यता की जांच की जा रही है।