भागलपुर के संत जोसफ स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा नाबालिग छात्रा से रेप के प्रयास के मामले में पुलिस प्राचार्य अमल राज के आवास पर इश्तेहार चस्पा करने तमिलनाडु रवाना हो गई। पॉक्सो कोर्ट ने अमल राज के विरुद्ध इश्तेहार जारी करने की अनुमति पुलिस को दी थी। केस की अनुसंधानकर्ता प्रतिमा कुमारी अमल राज के तमिलनाडु गई हैं।
कोर्ट ने अमल राज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उसके बाद से ही वह फरार हैं।