Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : संत रामपाल महाराज के द्वारा सबौर में कीर्तन का आयोजन

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
Screenshot 20240513 112419 WhatsApp

भागलपुर : जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के नेतृत्व में सबौर के प्रेम नगर सिनेमा हॉल के समीप सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग सुनने पहुंचे थे।जिसमें संत रामपाल जी महाराज ने श्री भागवत गीता, चारों वेदों ,कुरान बाइबल ,गुरु ग्रंथ साहब के अनुसार बताया कि कबीर साहब जी स्वयं अविनाशी परमेश्वर हैं।

उनका जन्म मृत्यु नहीं होता है उनकी सतभत्थी करने से साधक के सर्वप्रथम सब रोग समाप्त हो जाते हैं। यहां तक की पूर्ण ब्रह्म कबीर जी अपने साधकों की आयु भी वृद्धि कर देते हैं।

आज के इस सत्संग में एलइडी टीवी के माध्यम से सभी सत्संगी संत रामपाल जी महाराज की वाणी सुन रहे थे सत्संग में संजय दास ,चमन लाल दास ,संतोष दास ,विपिन दास, टुनटुन दास आदि कई सत्संगी मौजूद रहे।