भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र 21 वर्षीय अंकित कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके पिता अमित कुमार ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। छात्र मूल रूप से मुंगेर के हवेली खड़गपुर का रहने वाला था। छात्र के पिता ने बताया है कि बेटे के फंदे से लटकने की बात कह और अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर उन्हें अमन नाम के युवक का कॉल आया।
यहां आने पर पता चला कि उसने फंदा लगा लिया था। घटनाक्रम को उन्होंने संदेहास्पद बताया है और बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। अमित ने कहा है कि घटना की सूचना पहले पुलिस को दी जानी चाहिए थी पर उक्त युवक ने ऐसा नहीं किया। जब वे कमरे पर पहुंचे तो देखा कि एक गमछा टंगा हुआ था जो लूज दिख रहा था। ऐसे में उस फंदे से बेटे के लटकने की संभावना नहीं है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि अंकित को खोजने के लिए एक लड़की भी आई थी। इशाकचक थानेदार ने कहा कि हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।