Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सजौर के ओडाचक में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

ByKumar Aditya

अगस्त 9, 2024
Screenshot 20240809 185920 WhatsApp jpg

भागलपुर जिला के सजौर थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी कुर्की वारंट के अनुपालन को लेकर कांड संख्या 26/24 के धारा 366, 504, 506 के फरार नामजद सजौर थाना क्षेत्र के ओडाचक निवासी विजय यादव के पुत्र चंदन यादव फ़रार चल रहे आरोपियों के घर से को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बहादुर रॉय एवं सहनी जी के नेतृत्व में पुलिस बल एवं चौकीदारों की टीम द्वारा चंदन कुमार आरोपी के ओडाचक गांव स्थित घर से घर में उपलब्ध सामग्री को जब्त कर थाना लाया गया है इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के घर से चौकी, करकट, कुर्सी, कुट्टी मशीन आदि सामानों को जब्त किया गया है।

मालूम हो कि विगत 25 जनवरी 2024 को सजौर थाना क्षेत्र के कोल्हाचक गांव के एक नाबालिग लड़की के साथ ओडाचक निवासी चंदन यादव द्वारा नवालिक लड़की को उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह करने के नीयत या बहकाने के इरादे से उसके अपहरण से संबंधित आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जो कि अभी तक फरार चल रहे हैं इसी कड़ी में न्यायालय द्वारा जारी कुर्की वारंट के अनुपालन कर कुर्की जब्ती की गई