भागलपुर : सड़क हादसे में डीएवी स्कूल के शिक्षक की मौत
भागलपुर : कहलगांव के मथुरापुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को भाग दिलाकर शनिवार को ऑटो से बेगूसराय से जमालपुर आ रहे थे। इस दौरान मुंगेर वी-मार्ट के सामने ट्रैक्टर-ऑटो की भिड़ंत हो गई। इसमें वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह 2009 यानी विद्यालय स्थापना काल से ही स्कूल में खेल शिक्षक थे। 45 वर्षीय शिक्षक राजीव कुमार मूलरूप से दरभंगा जिले के निवासी थे। लेकिन वह किराये के मकान में कहलगांव में रहकर अपने बच्चे को भी पढ़ाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक मृदुभाषी थे। उनकी मौत कि खबर सुनकर भारी संख्या में लोग डीएवी पब्लिक स्कूल, मथुरापुर पहुंचकर उनके लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र हैं। उनकी शादी टिकलूगंज निवासी डोली सिंह से हुई थी।
सड़क हादसे में घायल युवती की मौत
कहलगांव। रसलपुर थानाक्षेत्र के त्रिमुहान-मोहनपुर पथ पर शनिवार की शाम एकचारी स्टेशन के समीप पेट्रोल पंप के पास हुई बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में घायल भाई-बहन में गंभीर रूप से घायल बहन यसिरा खातून की मौत मायागंज ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। मृतक युवती का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया। मालूम हो कि दोनों भाई-बहन को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.