भागलपुर : बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान पब्लिक स्कूल के सामने एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। मृतक बीवी लाडो रानी अपने रिश्तेदार मिल्की गांव से अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर पंखा टोली बारात जा रही थी।
वहीं बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान पब्लिक स्कूल के सामने ब्रेकर आने से संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद दोनों गिर पड़े वही जगदीशपुर के तरफ से आ रहे भारी वाहनों की चपेट में आने से बीवी लाडो रानी की मौत हो गई। हालांकि उनका बेटा मोहम्मद युवरान बाल बाल बच गए।
हालांकि बाईपास थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष गणेश कुमार अपने दलबल के साथ त्वरित घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को तुड़वाया गया जिसके बाद बाईपास थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव की पहचान बरारी थाना क्षेत्र की रहने वाली बीवी लाडो रानी के रूप में हुई है।