Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, हफ्ते भर पहले हूई थी शादी

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
20240720 174634 jpg

भागलपुर में दो बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे की एक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मरने वाले की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के रतीपुर बैरिया पंचायत के रसीदपुर ग्राम निवासी जाटों मंडल के पुत्र निरंजन मंडल (22) के रूप में की गई है मृतक फुफेरे भाई शिव कुमार के साथ घोघा से वापस घर के तरफ नाथनगर लौट रहे थे। इसी दौरान जीरोमाइल चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिसके कारण एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है इधर, पुलिस ने आधार कार्ड और बाइक नंबर से मृतक की पहचान की। जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शादी सप्ताह भर पूर्व बरियारपुर में हूई थी।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि किसी ने मार कर फेंक दिया है और सड़क हादसे का रूप दे रहा है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में जुटी हुई है।

पहले भी कई बार हो चुका है हादसा –

मालूम है कि जीरोमाइल चौक के समीप बीते 1 साल में आधा दर्जन लोग हादसे का शिकार हो चुका है। वजह यही है कि जीरोमाइल सबौर मुख्य मार्ग को प्रशासन की ओर ओनवे किया गया है। उसके बावजूद भी ट्रक इस रूट से तेज रफ्तार में गुजरते हैं जिसके कारण आए दिन वहां पर हादसे होते रहते है इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है।