भागलपुर : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर स्थित मुर्गीयाचक गांव के तालाब के पास मिनी हाइवा और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गये। ऑटो सवार 27 वर्षीय सिंटू सिंह पिता केशो सिंह और 28 वर्षीय सन्नी कुमार पिता अशोक सिंह, मिलिक गरभुडीह थाना अमडंडा निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं 23 वर्षीय ज्योति कुमार पिता वकील सिंह, 24 वर्षीय अमर कुमार पिता पिंटू सिंह व 25 वर्षीय नयन कुमार पिता बिपिन सिंह सभी मिलिक गरभूडीह जख्मी हो गये।
घटना रविवार रात की है। सूचना मिलते ही सन्हौला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शव और क्षतिग्रस्त ऑटो को थाना लाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन थाना पहुंचे और आक्रोशित होकर थाने से क्षतिग्रस्त ऑटो और दोनों शव को थाना के सामने मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगाये परिजनों ने मुआवजा देने तथा आरोपी हाइवा को पकड़ने की मांग करने लगे। सुबह नौ से 10 बजे तक मुख्य मार्ग पर परिचालन बंद रहा।
सूचना मिलने पर सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय और पड़ोसी थाने के पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया और परिचालन सामान्य हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के भागलपुर लिए भेज दिया।