भागलपुर : नाथनगर केऊरत्तीपुर बैरिया पंचायत के श्रीरामपुर में शुक्रवार दोपहर सरकारी स्कूल की जमीन की मापी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आंशिक रूप से घायल हुए नाथनगर थाने में 112 नंबर पुलिस डायल के ड्राइवर और पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे।
श्रीरामपुर निवासी चालक चितरंजन यादव रिटायर्ड फौजी है। वर्तमान में वे नाथनगर थाने में मिले 112 नंबर वाहन चलाते हैं। उनका आरोप है कि पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव के कहने पर उनके साथ लोगों ने मारपीट की। वहीं पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव ने बताया कि पंचायत में सरकारी जमीन की मापी चल रही थी। पंचायत में चितरंजन ने सभी प्रबुद्धजनों से अभद्रता की। उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना है। चालक शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। दूसरे पक्ष के लोग भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।