भागलपुर के तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो से शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रीक बसों के परिचालन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। भागलपुर में पहला इलेक्ट्रीक बस चार्जिंग प्वाइंट बनाने को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बस डिपो तक अंडरग्राउंड बिजली का लाइन लाया जाएगा। इसको लेकर रूट भी चिह्नित कर लिया गया है।
प्रमंडलीय बस प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि इलेक्ट्रीक बसों के चार्ज के लिए डिपो परिसर में ही चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इस मामले में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों को रकम भी जमा करवा दिया गया है। उम्मीद है कि एक माह के दौरान कनेक्शन डिपो तक पहुंच जाएगा। कई तरह की तकनीकी दिक्कतें रहने के कारण अंउरग्राउंड बिजली का कनेक्शन लाया जा रहा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के पटना के अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कई अन्य तरह के निर्णय लिए गए हैं। जिस पर कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
50 बसों के लिए बनाए जाएंगे 16 चार्जिंग पॉइंट
शहरी क्षेत्रों में कम खर्च में यात्रियों को विशेष सुविधा देने के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। सरकारी बस डिपों में फिलहाल पचास इलेक्टीक बसों के चार्ज को लेकर 16 चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। फिर इसी के तर्ज पर मुंगेर और जमुई के जिलों में भी इस तरह के चार्जिंग प्वाइंट को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। महज 30 मिनट में चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर की दूरी बस तय करेगी।