Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सर्किट हाउस में उद्योगपतियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक

ByKumar Aditya

जुलाई 19, 2024
Screenshot 20240719 181612 WhatsApp jpg

भागलपुर जिले को रेशमी शहर या सिल्क सिटी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन सिल्क सिटी कही जाने वाली जो प्रतिष्ठा जिले को मिलनी चाहिए कहीं न कहीं उसमें कुछ कमी देखी जा रही है।इसी बाबत भागलपुर जिले के जिलाधिकारी डा नवल किशोर चौधरी ने देश के विभिन्न भागों जैसे कनाडा, चेन्नई,तेलंगाना,टाटा आदि अन्य जगहों से सिल्क इन्वेस्टर व अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक किया।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आज खास कर देश के विभिन्न भागों के उद्योगपतियों के साथ स्माल इन्वेस्टर मीट रखी गई है भागलपुर की जो सिल्क कारोबारियों की खोई हुई प्रतिष्ठा है वह बहुत जल्द ही वापस आने वाली है। उन्होंने कहा कि यहां हमलोग सिल्क व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु जगह भी व्यवस्था करवाएंगे साथ ही उद्योगपतियों से इंन्वेस्ट भी।यद्यपि जिलाधिकारी हमेशा अपने जिले के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं और कार्य हेतु उन्मुख भी।