Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर सर्किट हॉउस मे बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह बब्लू का भाजपाइयों ने किया स्वागत

ByLuv Kush

जुलाई 8, 2024
6c8d4a61 6fc5 4e59 8db1 668ce5fd4a6f jpeg

 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री बनने के बाद नीरज सिंह बब्लू का जिला में प्रथम आगमन हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सर्किट हॉउस मे जोरदार स्वागत किया।इसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।

स्वागत के बाद नीरज सिंह बब्लू ने कहाँ की सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में जिले का समुचित िवकास होगा और कार्यकर्ताओं के मन सम्मान की भी रक्षा के लिए जो भी कार्य करना हो उसे किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रीति शेखर,उमाशंकर,अंजना प्रकाश, नितेश सिंह,मनीष दास, मृणाल शेखर,राजेश टंडन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, विनीत भगत,रामनाथ पासवान, माला सिंह,अमरदीप साह,सोमनाथ शर्मा,प्रदीप कुमार, प्रणव दास, दानिश इक़बाल, चंदन पोद्दार, सुबोध सिंह, रामाशिश सिंह,सतीश राजू, अमरजीत बिट्टू,नील राज, विनोद मंडल, गोपीनाथ आदि कार्यकर्ता ने अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया।