Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : ससुर ने छोटी बहु के साथ किया गलत करने का प्रयास,बेटा पत्नी को लेकर पहुंचा थाने

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2024
Screenshot 20240806 163431 WhatsApp jpg

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जहां एक ससुर ने अपनी पुत्री सामान बहु के साथ गलत करने का प्रयास किया है लेकिन आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाया और वह पकड़ा गया।पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी पिछले माह 13 जुलाई को हुई है जब मैं घर में अकेली रहती हूं,तब तब मेरे ससुर मेरे साथ गंदी हरकत करने का प्रयास करते हैं पैसे गहने दिलाने और सभी चीजों का प्रलोभन भी देते है जब वो नहाने जाती ससुर उसका इंतजार करते रहते है और उसी क्रम में बाथरूम में घुस जाते है।

कई बार इसकी शिकायत उसने पति से किया लेकिन पति मानने को राजी नहीं हुए शनिवार सुबह भी, ऐसा ही हुआ जैसे वो नहाकर अपने कमरे में कपड़े बदलने गई वैसे उसका ससुर कमरे में आ गए और उसके साथ गलत करने की कोशिश की इसी बीच उनके पति भी घर आ गए और कमरे में आते उन्होंने अपने पिता को देख लिया और उसकी सारी करतूतों को भी अपनी आंखों से देखा।तब जाकर उन्हें मेरी बातों पर विश्वास हुआबेटा को देख वह भागने की कोशिश करने लगा तभी उन्हें खदेड़कर बेटे ने ही पकड़ लिया और ग्रामीणों को बुलाया गांव में इसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ।

इसके बाद ग्रामीणों ने ससुर की जमकर पिटाई की इसी बीच सूचना पाकर नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ से वृद्ध को बचाकर थाना लाया वृद्ध को थाना से इंजरी देकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष सभी थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को भी बूढ़े के गलत आचरण के बारे में बताया।

इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि किसी के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मारपीट की घटना में घायल हुए वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सत्यता की जांच की जा रही है।