Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : ससुर ने बहू के साथ की गलत करने की कोशिश, ग्रामीणों ने पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

ByKumar Aditya

अगस्त 4, 2024
Rape

नाथनगर प्रखंड क्षेत्र की एक पंचायत में मानवता शर्मसार होती दिखी। पिता समान ससुर ने अपनी छोटी बहू के साथ गलत करने की कोशिश की। हालांकि वह अपने बेटे की नजरों से बच नहीं पाया और पकड़ा गया।बहू के मुताबिक, प्रतिदिन ससुर उसे छेड़ते हैं और अकेला पाकर गलत करने की कोशिश करते हैं। पैसे गहने दिलाने और घर में सूखी रखने का प्रलोभन देते हैं। जब वह नहाने जाती है तो ससुर उसका इंतजार करते रहते हैं और उसी क्रम में बाथरूम में घुस जाते हैं। कई बार इसकी शिकायत उसने पति से की, लेकिन पति मानने को राजी नहीं हुए।

शनिवार सुबह जब वह नहाकर अपने कमरे में कपड़े बदलने गई, उसके ससुर आ गए और गलत करने की कोशिश की। इसी बीच पति भी घर आ गए और कमरे में आते उन्होंने पिता की हैवानियत भरी हरकत देखी। बेटे को देखकर वृद्ध पिता भागने की कोशिश करने लगा। खदेड़कर बेटे ने अपने पिता को पकड़ा और ग्रामीणों को इकट्ठा किया। इसके बाद ग्रामीणों ने सारी सच्चाई जानकर ससुर की जमकर पिटाई की। इसी बीच सूचना पाकर नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ से वृद्ध को बचाकर थाना लायी। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि महिला द्वारा लिखित शिकायत मिली है। मारपीट की घटना में घायल हुए वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।