नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) देश भर में 105 अस्पताल खोलने की दिशा में काम कर रहा है। इनमें बिहार के बेगूसराय, भागलपुर और मुजफ्फरपुर भी शामिल हैं। इन अस्पतालों को उन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में खोला जा रहा है, जहां पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई चिकित्सा सेवा नहीं थी। सरकार के इस फैसले से आने वाले एक से तीन साल में छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा लाभ मिल सकेगा।
16 का निर्माण शुरू
योजना के तहत यूपी में नौ, उत्तराखंड और बिहार में तीन-तीन अस्पताल खोले जा रहे हैं। देश भर में 16 अस्पतालों का निर्माण भी शुरू हो गया है। इन्हें पूरा करने का समय भी तय कर दी गई है।
दायरे में आने वाले कर्मचारी
प्रतिमाह 21000 रुपये तक का वेतन पाने वाले कर्मचारी ईएसआई योजना के लाभों के पात्र हैं। इन्हें ईएसआईसी द्वारा संचालित अस्पतालों में चिकित्सा, मातृत्व, वृद्धावस्था चिकित्सा देखभाल समेत अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।