साइबर ठगों ने फिर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के फेक आईडी का इस्तेमाल किया है। इस बार मैसेंजर के सहारे भाजपा नेत्री और नृत्य निर्देशिका श्वेता सुमन को सीआरपीएफ ऑफिसर के फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक आइटम खरीदने के लिए ऑफर किया गया है। फेक आईडी से कहा गया कि उनके एक दोस्त राजू दास जो सीआरपीएफ ऑफिसर है। उसका ट्रांसफर हुआ है। ऐसे में वह घरेलू फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक आइटम सेकंड हैंड दाम में बेचना चाहते हैं।
फेक आईडी पर डीएम की तस्वीर लगाई गई है। श्वेता सुमन को शक हुआ और उन्होंने नंबर ब्लॉक किया है। डीएम ने बताया कि महिला को संबंधित नंबर की जानकारी फेसबुक को देते हुए शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
ऐसे नंबर को ब्लॉक मारना ही सही है। एक माह पहले 4 अप्रैल को भी डीएम के फर्जी आईडी से साइबर ठगों ने कुछ लोगों को मैसेज दिया था।