भागलपुर : साइबर ठगों ने 1.95 लाख ठगे
भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र के दीपक कुमार से साइबर ठगों ने बेटे को रेप केस से बचाने की बात कह 1.95 लाख रुपये ठग लिए। दीपक ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि वह कोतवाली थाना से बोल रहा है। कहा कि आपका बेटा आयुष अन्य चार लड़कों के साथ रेप केस में पकड़ा गया है।
अगर उसे बचाना चाहते हैं तो पैसे देने होंगे। उसकी बातें सुन डर गए दीपक ने उसके बताए खातों पर 1.95 लाख ट्रांसफर कर दिये। बाद में बेटे से बात हुई तो पता चला कि वह ठीक है और किसी केस में नहीं फंसा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.