22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की समय जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राम भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।वहीं भागलपुर जिले के कहलगांव के दो छात्र अनुपम और संदीप का दोनों साइकिल से अयोध्या यात्रा पर बुधवार को दोपहर दो बजे रवाना हुए, जिसका नाथनगर के मनसकामना चौक पर स्थानीयलोगों ने स्वागत किया।
इस दौरान समाजसेवी अनिल साह, देवाशीष साह, प्रकाश लाल, अमन राज, मुन्ना साह और संतोष सिंहा ने दोनों राम भक्तों की पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। संदीप बीबीए की पढ़ाई कर रहा है साथ ही अनुपम के साथ शादी-विवाह में फोटोग्राफी का काम भी करता है।
22 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए दोनों युक्क साइकिल से कहलगांव, घोघा, सबौर, भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज होते हुए अयोध्या जाएंगे, संदीप और अनुपम ने बताया कि कहलगांव से करीब 700 किलोमीटर दूरी पर अयोध्या है, जिसको लेकर प्रत्येक दिन 80 किलोमीटर तय करेंगे।