भागलपुर : साक्षी आत्महत्या मामले में नाबालिग रिश्तेदार को रिमांड होम भेजा गया
भागलपुर:मधेपुरा की रहने वाली नाबालिग छात्रा साक्षी की मौत मामले में खगड़िया के रहने वाले उसके नाबालिग रिश्तेदार को पुलिस ने संरक्षण में लेने के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, वहां से उसे रिमांड होम भेज दिया गया। गौरतलब है कि 21 दिसंबर की अल सुबह बरारी स्थित किराए के मकान में साक्षी का शव कमरे के बाहर लगे तराजू के कांटे से लटका मिला था।
पुलिस ने साक्षी के मोबाइल की जांच की जिससे पता चला कि घटना वाली रात अंतिम बातचीत खगड़िया के रहने वाले उसके उसी रिश्तेदार के साथ ही हुई थी। पुलिस ने जब साक्षी के उस रिश्तेदार को उठाया और पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि साक्षी से उसकी लगातार बातचीत हो रही थी। इसकी जानकारी उसकी मां को हो गई थी। मां को पता चलने के बाद लड़का साक्षी को नजरअंदाज करने लगा था और बातचीत करने से मना किया करता था। उसके बदले व्यवहार से साक्षी परेशान रहने लगी थी। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि खगड़िया का रहने वाला साक्षी के उस रिश्तेदार ने अपने मोबाइल का सारा व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दिया था। साक्षी के व्हाट्सएप चैट से दोनों के बातचीत के बारे में पता चला है। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिस मकान में साक्षी रह रही थी वहां रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.