Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सामने में मछली रख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2024 #MUKESH SAHANI
Mukesh sahani in bgp jpg

भागलपुर विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। भागलपुर में गंगा की लहरों के बीच क्रूज यात्रा के साथ बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया बैठक में सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को निर्देश दिया बैठक में सबसे खास बात यह था कि बैठक के दौरान टेबल पर दो कतला मछली भी रखा गया था।

बैठक शुरू होने के पहले सहनी ने कहा कि मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना, मछली मारना और मछली खाना है मैं मछुआरा का बेटा हूं।बैठक में सहनी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो, लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन के वोट शेयर बढ़ा है जो आने वाले चुनाव के लिए शुभ संकेत है।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी निषाद आरक्षण की है जब तक बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आज देश और बिहार की सरकार वर्तमान की सरकार से ऊब गए है इसका साफ संकेत लोकसभा चुनाव परिणाम ने दे दिया है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हम अच्छा परिणाम भी देंगेह