भागलपुर : सावन से पूर्व मांस – मछली पर टूट पड़े लोग

Chicken and fish shop

भागलपुर : सावन सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले नॉनवेज का कारोबार गर्म हो चुका है। शुकवार को चिकन-मटन व मछली पर लोग टूट पड़े। इस दौरान सुबह छह बजे से ही भीखनपुर, तिलकामांझी, परबत्ती, जीरोमाइल, सरधो आदि जगहों पर खरीदारी की भीड़ जुटी रही। कई जगहों पर मटन-चिकन लेने के लिए लोगों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

सरधो के मो. रेहान ने बताया कि सावन शुरू होने से पहले लोग मटन लेने काफी संख्या में पहुंचे थे। शनिवार को भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ होने की संभावना है। बाजार में औसतन मटन 700 से 800 रुपये किलो बिका। उधर चिकन 150 किलो बिका। चांदनी चौक के होलसेल चिकन कारोबारी राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार तक मुख्य रूप से चिकन की अच्छी बिक्री होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.