भागलपुर : सिपाही नीतू के मामा ने की जांच की मांग

Screenshot 20240814 123543 WhatsApp

भागलपुर : 12 अगस्त की रात कॉन्स्टेबल नीतू का क्वार्टर संख्या 38 , रात में इस क्वार्टर में ऐसा क्या हुआ जो सुबह पाँच पाँच शव मिले… दूधवाले ने हर दिन के तरह सुबह दरवाजा खटखटाया आवाज दी जब मिनटों दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के कर्मी पहुँचे मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया फिर दिखा ऐसा की पुलिस कर्मियों के होश फाख्ता हो गए। दरअसल कॉन्स्टेबल नीतू दोनों मासूम बच्चे नीतू की सास का गला रेता हुआ शव मिला है इतना ही नहीं बरामदे के कड़ी से नीतू के पति पंकज का शव फंदे से लटका था। पंकज सुसाइड नोट छोड़के गया सुसाइड नोट में महिला के अवैध संबंध का जिक्र है पुलिस पूरे मामले में अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों में लगातार विवाद होता था। विवाद का कारण पति पत्नी और वो है। आखिर ये वो कौन है यह भी बड़ा सवाल है। नीतू ने ही दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी अपने सास की हत्या कर दी फिर गुस्से में पंकज ने नीतू की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक गया।

पुलिस कॉन्स्टेबल नीतू के फोन को भी खंगाल रही है। डीआईजी पूरे मामले की मोनिटरिंग कर रहे हैं। FSL की टीम ने दो दफा घटनास्थल की जाँच की है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर दिन दोनों में विवाद होता था तो पुलिस कर्मियों अधिकारियों ने सुलह कराने की कोशिश क्यों नहीं की कल रात जब इतनी बड़ी घटना हुई तो पड़ोसियों को भनक तक कैसे नहीं लगी और आखिर में सबसे बड़ा सवाल की नीतू का अवैध संबंध किससे था आखिर वह कौन है दोनों के बीच मे आखिर वह तीसरा कौन है जो इतनी बड़ी घटना का कारण बन गया।

सुबह शव मिलने के बाद कमरे की जाँच की गई मौके पर डीआईजी , एसएसपी FSL की टीम डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची घटनास्थल की जाँच की। परिजनों के आने का घण्टों इंतज़ार किया गया नीतू के परिजन समस्तीपुर से पहुंचे और सभी पांचों शवों का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक सिपाही को हिरासत में लिया है उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है जिसका नाम सूरज ठाकूर है जो क्राइम शाखा में कार्यरथ है जिसे कांस्टेबल नितू का नजदीकी संबंध होने की बात बताई जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.