भागलपुर के अलीगंज स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में एक अगस्त से दो कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। दोनों कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन मोल्ड टेक्नोलॉजी तीन साल के कोर्स हैं।
संस्थान के वरीय तकनीकी अधिकारी अभित लकड़ा ने बताया कि दोनों कोर्स में 60-60 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा भी हो चुकी है। एक अगस्त से पढ़ाई शुरू की जाएगी। तीन वर्ष का कोर्स पूरा करने वाले बच्चे बीटेक द्वितीय वर्ष में नामांकन के पात्र होंगे। साथ ही कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के प्लास्टिक उद्योग में रोजगार की संभावनाएं खुल जाएंगी।
अभित ने बताया कि सिपेट के टेस्टिंग लैब में 22 करोड़ की लागत से आधुनिक मशीनें लगायी जा रही हैं। अमेरिका से जेनान तो जर्मनी से एचडीटी मशीन मंगाई गई है। जेनान मशीन का उपयोग फ्लैश लैंप बनाने के लिए किया जाता है। वहीं दिल्ली से प्लास्टिक प्रोसेसिंग तो महाराष्ट्र से टेस्टिंग मशीनें यहां लगायी जा चुकी हैं। चेन्नई व पंजाब से सीएनसी मशीनें लायी गई हैं।