भागलपुर : सीए परीक्षा चार छात्र अव्वल

images 2024 01 11T085213.012

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट नवंबर 2023 की घोषणा कर दी है। संबंधित छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

इस साल आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप I के लिए पास प्रतिशत 9.46 प्रतिशत और ग्रुप II के लिए 21.6 प्रतिशत है। कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 9.42 प्रतिशत रहा है।

इस साल आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा में ग्रुप I के लिए पास प्रतिशत 16.78 प्रतिशत और ग्रुप II के लिए 19.18 प्रतिशत है। कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 9.73 प्रतिशत रहा है।

आईसीएआई ने घोषणा की है कि पोस्ट-क्वालिफिकेशन कोर्स डिप्लोमा ऑन मैनेजमेंट एंड बिजनेस फाइनेंस परीक्षा 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

इन्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा नवम्बर 2023 में ली गई फाइनल परीक्षा का परिणाम आ गया। भागलपुर के चार विद्यार्थियों ने सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और चार्टड एकांउन्टेट बन गये। यशोवर्धन जैन, रीतिका जोशी, अशीह बजेशरिया एवं सृष्टि अनुमोद हैं। यशोवर्धन जैन को आईसीए भागलपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए पुनीत चौधरी आदि ने सम्मानित किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.