भागलपुर : जदयू प्रत्याशी अजय मंडल स्वयं तो सुबह मतगणना कक्ष में दाखिल नहीं हुए लेकिन वृंदावन मैरिज हॉल से सभी गणन अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे तक गेट के अंदर दाखिल करा दिया।
वे करीब 11 बजे मतगणना परिसर के बगल में एक निजी आवास पर अस्थायी कैंप में समर्थकों के साथ बैठे रहे और पल-पल की जानकारी लेते रहे। कमरे में लगी टीवी पर देश की खबरें भी देखते रहे। पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में बढ़त के बाद चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट के साथ अगले राउंड की प्रतीक्षा करते रहे।
हालांकि परिसर में शाम 5 बजे तब दाखिल हुए, जब वे 50 हजार से लीड कर रहे थे। 10वें राउंड में 25 हजार से अधिक वोटों के अंतर को देख समर्थकों की जिद पर नृत्य की मुद्रा में भी आ गए। उनके मतगणना अभिकर्ता प्रदीप कुमार सिंह पूरे चरण में बढ़त का आकलन करते हुए जीत की जानकारी प्रत्याशी को देते रहे।