Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज के पल्लवी रेस्टोरेंट में जैविक खेती मेला का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

जून 13, 2024
Screenshot 20240613 163152 WhatsApp scaled
  • पल्लवी रेस्टोरेंट में जैविक खेती मेला का हुआ आयोजन
  • जैविक खेती मेला में किसानों को कम खर्च पर आमदनी दोगुनी करने का उपचार बताया

भागलपुर सुलतानगंज के पल्लवी रेस्टोरेंट में भारत सरकार के योजना के तहत नमामि गंगे जैविक खेती मेला का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी ओए के डारेक्टर जैदीप राय, डीसीएम आर एस तौमर,मैनेजर तैज सिंह, डिप्टी मैनेजर प्रदिप तोमर, खैरिया पंचायत के उप सरपंच फुलो यादव थे| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम में सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताते हुए कम खर्च आमदनी दोगुनी के बारे में बताया गया| साथ ही कई किसानों को टिसट एंव टोपी प्रदान किया गया| इस दौरान तिलकपुर पंचायत के किसान विजय यादव, विभाष यादव सहित इत्यादि दर्जनों किसान मौजूद थे|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *