Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज के सनाउल्लाह अंसारी यूपीएससी में सफल,गाँव में जश्न

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Screenshot 20240717 164046 WhatsApp jpg

भागलपुर : सुलतानगंज के दिलगौरी गाँव के रहनेवाले मोहम्द अमानुल्लाह अंसारी के पुत्र मोहम्द सनाउल्लाह अंसारी असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर बनकर सुलतानगंज शहर का नाम रोशन किया है। इसको लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता नोमान अंसारी ने बहुत बहुत मुबारकबाद एंव बधाई देते हुए कहा कि पहली बार दिलगौरी गाँव के मोहम्द सनाउल्लाह अंसारी ने यूपीएससी पास करने पर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशन बनने की खुशी में पुरे गाँव में जश्न का माहौल है। इसके लिए पुरे गाँव वासीयों एंव स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने इनके आवास पर पहुंचकर बहुत बहुत मुबारकबाद एंव बधाई दिए हैं।

वही सनाउल्लाह अंसारी ने बताया कि यूपीएससी पास करने का श्रेय अपने माता, पिता, भाई, बहन को दिया है। नई दिल्ली मुर्खजी नगर में रहकर यूपीएससी पास किया है। आगे का लक्ष्य आईएएस बनने का सपना बताया है।