भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के कल्याणपुर दियारा के लोग चारों तरफ पानी से गिर गए हैं. सैकड़ो परिवार बाढ़ की मार झेल रहे हैं. लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर ने कल्याणपुर द्वारा लोगों की परेशानी है बढ़ा दी है. कल्याणपुर दियारा का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है यहां के लोग का आने-जाने का एकमात्र साधन नव रह गया है. टिन के नाव से लोग आना-जाना कर रहे हैं.
कल्याणपुर जिला के लोगों का कहना है कि हर साल ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है लेकिन सरकार हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है.