Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज में MDM में मिले छिपकली वाले खाने की जांच होगी

ByKumar Aditya

जुलाई 22, 2024
20240722 130720 jpg

भागलपुर। सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा के प्राथमिक विद्यालय मधुसुदनपुर में एमडीएम में मिले छिपकली वाले खाने की सैंपल की अब जांच कराई जायेगी। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है।मध्याह् भोजन के डीपीओ आनंद विजय ने इसके लिए सुल्तानगंज एमडीएम बीपीएम को निर्देश दिया है। आनंद ने बताया कि खाने में बनाने के दौरान छिपकली या लाने के दौरान या अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही दिखी तो संबंधित दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जएगी। सैंपल का लैब टेस्टिंग कराई जायेगी। शनिवार को छिपकली गिरी खिचड़ी खाने से 18 बच्चे बीमार हो गए थे।