ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर स्थित सेंट जोसफ स्कूल में 19 सितंबर को नौवीं की छात्रा के साथ दो खेल शिक्षकों ने गलत करने की कोशिश की थी। इस मामले में दोनों गिरफ्तार शिक्षकों को न्यायालय के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल अमल राज के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद प्रिंसिपल अमल राज भी स्कूल छोड़कर फरार हो चुके हैं। दो महीने से उनका मोबाइल ऑन नहीं हुआ है। अदालत से नोटिस मिलने के बाद ललमटिया पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उनके पैतृक घर तमिलनाडु पहुंचकर नये साल 2024 में नोटिस चस्पा करेगी। आईओ ने बताया कि दूसरे राज्य जाने के लिए डीआईजी से उन्होंने आदेश भी प्राप्त कर लिया है। सिर्फ अब लाइन से उन्हें रेलवे वारंट मिलने का इंतजार है।