Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से चलने वाली तीन ट्रेनों में हुआ बड़ा बदलाव

ByKumar Aditya

जून 22, 2024
Bhagalpur railway station

पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर के रास्ते चलने वाली तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगया गया है। दरअसल यात्रियों की सुविधा कोे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जारी सूची के मुताबिक एक एसी-3 टियर इकोनामी और एक एसी-2 टियर कोच 13071/13172 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस मे बढ़ाई गई। वहीं, 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर कोच साथ ही 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर और एक स्लीपर क्लास कोच लगाया गया।

भागलपुर रेलवे स्टेशन में तेजी से लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम शुरू कर दिया गया है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है। प्लेटफार्म नंबर छ दक्षिणी दिशा में बने टिकट बुकिंग काउंटर तक सात और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।