भागलपुर :खरीक की रहने वाली नाबालिग का अपहरण करने के बाद उसे दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। मायागंज में इलाजरत नाबालिग के पिता ने बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले दो युवकों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। बेटी ने व्हाट्सएप पर फोटो भेजा तो पता चला कि वह नंबर दिल्ली में है। उसके बाद वे दिल्ली गए और बेटी को वापस लेकर आए। नाबालिग के होठ सहित शरीर के अन्य भाग में जख्म हैं जिसका इलाज किया जा रहा है।
नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 25 जून को ट्यूशन जा रही थी तभी गांव के दोनों लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया। अपने माता-पिता को नाबालिग ने बताया है कि दोनों उसे पहले भागलपुर में ही एक मकान में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे दिल्ली लेकर चले गए और वहां भी उसके साथ गलत किया। खरीक थानेदार इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।