Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से बेगूसराय जा रही बस पलटी

ByKumar Aditya

मई 12, 2024
images 13 2

गोगरी अनुमंडल के पसराहा स्थित देवठा गांव के समीप शनिवार को एनएच 31 किनारे खड़ी बस में पीछे से अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जारेदार थी कि बस बगल के गड्ढे में पलट गई। इससे बस पर सवार 14 यात्री घायल हो गए। बस भागलपुर से बेगूसराय जा रही थी।

पसराहा पुलिस ने यात्रियों को गोगरी अनुमंडलीय व खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में अलौली के संझौती गांव निवासी विलास यादव की पत्नी सुशीला देवी, गोगरी के बसुआ गांव निवासी नंदन यादव की पत्नी खकरी देवी, हशरूम बेगम, अलौली भागलपुर के नारायणपुर निवासी दुखा शर्मा के पुत्र गोपाल शर्मा, गोपाल शर्मा की पत्नी राधा देवी, मुंगेर के सफियाबाद आदमपुर निवासी राजीव यादव की पत्नी पूजा कुमारी, डीजे कॉलेज के निकट रहने वाली शिक्षिका विनीता कुमारी सहित कई लोग शामिल हैं।