Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेन का आज होगा परिचालन

ByKumar Aditya

जून 21, 2024
Train

भागलपुर से रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2:30 पर खुलेगी। ट्रेन नंबर 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल ट्रेन माधोपुर जंक्शन, जसीडीह जंक्शन और जमालपुर, सुल्तानपुर स्टेशन में रुकेगी।

हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 13071/72 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में एक एसी 2 कोच लगाया है। गोड्डा से चलकर भागलपुर होते हुए नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12349/50 हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टीयर कोच को जोड़ा है। वहीं ट्रेन नंबर 13415/16 मालदा-पटना एक्सप्रेस मे एक-एक स्लीपर और एसी-3 टीयर कोच बढ़ाया है।