ElectionBhagalpurElection Results 2024

भागलपुर से लगातार दूसरी बार अजय मंडल ने दर्ज की जीत

Google news

जदयू के अजय कुमार मंडल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने करीब एक लाख के अंतर से कांग्रेस के अजीत शर्मा को शिकस्त दी। अजय मंडल शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। सभी राउंड में निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर उनकी बढ़त अंत तक बरकरार रही। 26 राउंड की मतगणना में अजय मंडल को 5,36,031 वोट और अजीत शर्मा को 4,31,163 वोट मिले। इस तरह 1,04,868 वोटों के अंतर से अजय ने शिकस्त दी।

सभी बूथ पर दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर रही। 400-500 के अंतर से दोनों में उतार-चढ़ाव चलता रहा। हालांकि पहले राउंड से ही जदयू की बढ़त रही। पहले राउंड में जदयू 6,339 वोटों के अंतर से कांग्रेस से आगे चल रही थी। जदयू को 25,698 और कांग्रेस को 19,359 वोट मिले। अजय मंडल शाम करीब 5 बजे मतगणना हॉल में आए। इससे पहले बरारी के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के समीप अस्थायी मतगणना कार्यालय में बैठे रहे और रुझान पर सहयोगियों से बात करते रहे। रात करीब 9.30 बजे अजय मंडल को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

14वें राउंड में ही अजीत ने हार स्वीकार की, हॉल से बाहर आए: कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा शाम 4 बजे मतगणना कक्ष से बाहर आए और 14वें राउंड के रुझान को देखकर खुद की हार स्वीकार की। कहा, जनता के दबाव पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुआ। पांच साल में इलाके में कोई विकास नहीं हुआ था। लेकिन आश्चर्य है कि मुझे जनादेश नहीं मिला। लोग विकास के बदले पांच किलो मुफ्त अनाज को बेहतर माना। जनादेश को सलाम करता हूं। मैं विधायक हूं और अपने क्षेत्र में काम करता रहूंगा।

दोबारा जीत पर अजय मंडल ने कहा, यह आमलोगों की जीत है। मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम और विजन को देखकर एनडीए को वोट किया। रात करीब 8 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, धन्यवाद भागलपुरवासियों! मेरे ऊपर पुन: विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने व ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे भागलपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।

दोबारा जीत पर अजय मंडल ने कहा, यह आमलोगों की जीत है। मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के काम और विजन को देखकर एनडीए को वोट किया। रात करीब 8 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, धन्यवाद भागलपुरवासियों! मेरे ऊपर पुन: विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने व ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे भागलपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण