भागलपुर से वाराणसी चले वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat

भागलपुर : रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने रेल मंत्रालय, महाप्रबंधक पूर्व रेलवे एवं मंडल रेल प्रबंधक मालदा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भागलपुर से वाराणसी के लिए वंदे भारत या अमृत भारत ट्रेन चलाई जाए। उन्होंने कहा कि भागलपुर एवं वाराणसी दोनों सिल्क उत्पादन का क्षेत्र है।

दोनों नगरों के बीच काफी व्यापार होता है। भागलपुर में बाबा वैद्यनाथ, अजगैवीनाथ, मंदार पर्वत, विक्रमशिला आदि पर्यटन क्षेत्र हैं, लेकिन रेलवे की सुविधा नहीं होने से पर्यटक वाराणसी से वापस चले जाते हैं। भागलपुर तक नहीं आते हैं। इससे यहां का पर्यटन भी विकसित नहीं हो रहा है और व्यापार भी अपनी गति नहीं पकड़ पा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts