भागलपुर:शहर से हवाई जहाज सेवा शुरू करने की मांग को लेकर साल के पहले दिन हवाई जहाज संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा भागलपुर मांगे हवाई जहाज, जिसको लेकर एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम घंटाघर चौराहे पर किया गया। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि लगातार हवाई सेवा की मांग को लेकर हवाई जहाज संघर्ष समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन का दौर पिछले कई सालों से किया जा रहा है।
लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधि के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई और शहर की प्रमुख मांगों में से एक हवाई जहाज सेवा आज तक भागलपुर को नहीं मिल सकी। जबकि दरभंगा,देवघर में हवाई जहाज सेवा शुरू हो गई। वहीं पूर्णिया जैसे शहर में भी हवाई सेवा को लेकर मंजूरी दे दी गई है।
वही सबसे पुराना जिला होने के बावजूद भी भागलपुर को हवाई सेवा नहीं शुरू की जा सकी है। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि उनकी यह मांग अब लगातार जारी रहेगी जब तक हवाई सेवा शुरू नहीं हो जाती।