Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : स्कूल के डायरेक्टर की कार पर फायरिंग, बचे

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
20240513 064245

भागलपुर : शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे 85 पर मिल्की गांव के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने किरणपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल के डायरेक्टर रवि प्रधान की कार पर फायरिंग की। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे डायरेक्टर किरणपुर से कार चलाते हुए भागलपुर अपने आवास के लिए जा रहे थे। पीछे से दूसरी कार पर एकेडमी के अन्य स्टाफ थे। मिल्की गांव के स्कूल के पास से कुछ आगे बढ़ने पर सड़क की दाहिनी ओर तीन अज्ञात व्यक्ति खड़े दिखे। उसी समय फायरिंग की आवाज आई। उनकी कार के पीछेवाली सीट के खिड़की के शीशे में गोली लगी। डायरेक्टर ने कहा कि फायरिंग के बाद डर के मारे कार चलाते हुए अकबरनगर थाने पहुंचे।

वहां से शाहकुंड पुलिस को सूचना दी गई। शाहकुंड से पुलिस पहुंची और डायरेक्टर और उनकी कार को शाहकुंड ले आयी। डायरेक्टर को पुलिस सुरक्षा में उनके पैतृक गांव किरणपुर ले जाया गया है। वहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के मीटिंग में रहने की वजह से दूसरे पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।