भागलपुर :हबीबपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त सोनी बॉस को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य संदिग्ध को उठाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। जिसने गोली चलाई है उस शख्स को भी चिह्नित कर लिया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि विवादित जमीन को लेकर चल रही डील में घटना को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के कुर्बन में सोमवार की सुबह जमीन कारोबारी मो. असलम को गोली मारी गई थी।