उत्तर-पश्चिमी राज्य सहित बिहार के मैदानी इलाकों में बीते 48 घंटे में हुई भारी बारिश से भागलपुर में गंगा के जलस्तर में हर घंटे दो सेमी की वृद्धि हो रही है। इससे दियारा क्षेत्र के लोग ऊंचे स्थलों की ओर पलायन करने लगे हैं।
भागलपुर में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 33 सेमी ऊपर 33.01 मीटर तक पहुंच गया है जो लाल निशान से मात्र 67 सेमी नीचे है। नाथनगर के शंकरपुर दियारा, कहलगांव, सबौर समेत कई हिस्से जलमग्न होने से विवि कैंपस में लोग शरण लेने लगे हैं। इधर, सुल्तानगंज में गंगा का पानी नमामि गंगे घाट पर चढ़ गया है। राघोपुर व इस्माईलपुर में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
कोसी-सीमांचल में भी नदियों में उफान
सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से नए इलाकों में पानी फैल गया है। कटिहार में कोसी, गंगा सहित सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रह रही हैं। वहीं खगड़िया की भी सभी प्रमुख नदियों में उफान है।